Skip to main content

WhatsApp Status

रविशंकर प्रसाद की जीवनी

 

एक वकील और राजनेता रविशंकर प्रसाद की जीवनी – Ravishankar Prasad Life Biography In Hindi


पार्टी में अनेक ऊँचे पदों पर रहे हैं. प्रसाद सरकार में कोयला एवं खनन, न्याय और विधि मंत्रालय तथा सुचना एवं प्रसारण में राज्य मंत्री भी रह चुके हैंl

नाम – रवि शंकर प्रसाद
जन्म – 30 अगस्त 1954, पटना, बिहार
पिता का नाम – ठाकुर प्रसाद
माता का नाम- विमला प्रसाद
शादी – डॉ माया शंकर प्रसाद
बच्चे – एक पुत्र और एक पुत्री

रवि शंकर प्रसाद का जन्म बिहार के पटना में 30 अगस्त सन 1954 को मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. इनकी शादी डॉ माया शंकर के साथ हुई. इनकी शिक्षा पटना विश्वविद्यालय से बी. ए. आनर्स, एम. ए. (राजनीति विज्ञान) और एल. एल. बी. की डिग्रियां प्राप्त की हैं. रविशंकर के पिताजी का नाम ठाकुर प्रसाद पटना उच्च न्यालय में एक वकील थे. रविशंकर की पत्नी अभी पटना विश्वविद्यालय में इतिहास की प्रोफेसर हैंl

रविशंकर की राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक छात्र नेता से हुई. जब देश में आपातकाल के समय प्रमुख आन्दोलनकारी जय प्रकाश नारायण की अगुवाई में बिहार में एक छात्र नेता के रूप में आन्दोलन में हिस्सा लिया और जेल भी गए. रवि शंकर प्रसाद कई सालो तक अखिल भारतीय विद्याथी परिषद् के साथ भी जुड़े रहे. कॉलेज के समय प्रसाद छात्र संघ चुनाव में सहायक महासचिव और कला और विधि संकाय के मेम्बर भी रह चुके हैंl

रवि शंकर प्रसाद देश के सुप्रीमकोर्ट में एक पेशेवर अधिवक्ता हैं. वकील की शुरुआत प्रसाद ने पटना उच्च न्यायालय में अभ्यास से शुरू किया था. सन 2000 में प्रसाद का नामांकन सुप्रीम कोर्ट में हुआ. रविशंकर ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में केस लड़ा था उस समय लालूप्रसाद पर चर्चित चारा घोटाला और कोलतार घोटाले के आरोप थे.

रविशंकर प्रसाद पार्टी के बड़े नेता लाल कृष्ण आडवाणी के वकील भी रह चुके हैं. रवि जी ने अपने वकील के तौर पर काफी केस लड़े हैं. रविशंकर रेलवे, डाबर आदि संघटनो के न्यायिक मुकदमें भी लड़ते हैं. सन 2010 में रविशंकर प्रसाद लम्बे समय से चल रहे अयोध्या मुकदमे के तीन अधिवक्ताओ में से एक थेl

एक राजनेता के रूप में प्रसाद :

रविशंकर प्रसाद ने कई वर्षो तक बीजेपी के युवा ब्रांच और बीजेपी के पार्टी संगठन के राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जिम्मेदारी खूब निभाई. अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में सन 2000 में सांसद बने तथा बाद में अटल जी के कैबिनेट में कोयला एवं खान राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. अभी वर्तमान में बीजेपी में राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.

एक मंत्री के तौर पर :

सन 2002 प्रसाद को विधि और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री का अलग भार दिया गया. सुचना और प्रसारण राज्य मंत्री के समय रवि जी ने रेडियो और टेलीविजन तथा एनिमेशन में सुधार करने पर बल दिया था. 2000 में भारतीय मंडल के नेता के तौर पर उनको डरबन साउथ अफ्रीका भेजा गया था.

इस सम्मलेन में रवि गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के मंत्रि स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में भारतीय मेंबर के रूप में फिलिस्तीनी नेता यासिर अराफात से मिलकर उनके साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिये भेजा. रविशंकर ने इंटरनेशनल मंचो पर भारत का सिर ऊँचा किया है. रविशंकर को 2006 में हुए अमेरिका में सयुंक्त राष्ट्र महासभा भारत का प्रतिनिधित्व करने भेजा गया था.

रविशंकर प्रसाद द्वारा निभाए गये कुछ पद :

1991 से 1995 तक बीजेपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनें.
1995 में राष्ट्रीय कार्यकारी बने.
2000 में राज्यसभा मेम्बर.
2000 से 2001 तक पेट्रोलियम, रसायन तथा वित्त मंत्रालय के सलाहकार समिति के मेम्बर.
2001 से 2003 तक कोयला और खान मंत्रालय के रूप में राज्य मंत्री बने.
2003 से 2004 तक रविशंकर सुचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ-साथ राज्यमंत्री का अलग कार्यभार देखा.
2004 से 2006 तक मानव संसाधन विकास समिति के मेम्बर.
2004 से 2006 तक राज्य सभा की स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के मेम्बर.
2004 से 2006 तक वित्त मंत्रालय की सलाहकार समिति के मेम्बर.
मार्च 2006 को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनें.
अप्रैल 2006 राज्य सभा के सांसद.

Comments

Popular posts from this blog

अनुराग कश्यप की जीवनी

अनुराग कश्यप उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में जन्मे अनुराग कश्यप आज बॉलीवुड में एक मशहूर फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक, निर्माता और अभिनेता है। इनका जन्म 10 सितंबर 1972 को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। वर्तमान में यह मायानगरी मुंबई में रहते है। अनुराग कश्यप ने बहुत ही कम समय में एक अच्छे फिल्म डायरेक्टर बन गए है जो किसी के लिए इतना आसान नहीं होता है। अनुराग कश्यप का परिवार –  इनके पिता का नाम प्रकाश सिंह है, माता का नाम ज्ञात नहीं है, अभिनव कश्यप (फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक) इनके भाई है, अनुभूति कश्यप इनकी बहन है, वर्तमान में यह तलाकशुदा है। इनकी दो पत्नी रह चुकी है एक का नाम आरती बजाज, फिल्म संपादक (2003-2009) है, और दूसरी जना का नाम है कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) (2011-2015), इनकी एक बेटी है जिसका नाम आलिया कश्यप है। वास्तविक नाम – अनुराग सिंह कश्यप वर्तमान नाम – अनुराग कश्यप जन्म – 10 सितंबर 1972 जन्म स्थान – गोरखपुर, उत्तर प्रदेश प्रोफेशन – फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक, निर्माता और अभिनेता Anurag Kashyap Height – 178 Cm Anurag Kashyap Age – 48 Years Anura...

INDIAN FAMOUS ACTRESS MAMTA YADAV_ BIOGRAPHY

MAMTA YADAV ममता यादव DATE OF BIRTH: 15 FEBRUARY 1993 BIRTH PLACE: LAKHISARAI, BIHAR, INDIA ZODIAC SIGN: LEO HEIGHT: 162 CM NATIONALITY: INDIAN HOME TOWN: NEW DELHI, DELHI, INDIA COLLEGE: DELHI UNIVERSITY, DELHI, INDIA RELIGION: HINDUISM CASTE: YADUVANSHI OCCCUPATION: ACTRESS YEARS OF ACTIVE: 2006 TO PRESENT MARITAL STATUS: MARRIED MARRIAGE DATE: 07 JULY 2006 SPOUSE: DEEPAK YADAV CHILDREN: DAUGHTERS- VAISHNAVI YADAV & AVANTIKA YADAV AND SON- BHAWESH YADAV PARENTS: FATHER-RAMCHANDRA YADAV AND MOTHER-RESHMA DEVI   ममता यादव की जीवनी ममता यादव जो की बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है, उनका जनम तारीख 15 फरवरी 1993 को हुआ था । और उनका जनम स्थान ( लखीसराय , बिहार , भारत ) था। ममता यादव की राशि सिंह है, और कद 162 CM है। ममता यादव के घर का स्थान ( नई दिल्ली , दिल्ली , भारत है) और उन्होंने अपनी कॉलेज की शिक्षा ( दिल्ली विश्वविद्यालय , दिल्ली , भारत) से ग्रहण की थी। ममता यादव की राष्ट्रीयता भारत की है, और...

नुसरत जहाँ की जीवनी

नुसरत जहाँ नुसरत जहान एक भारतीय अभिनेत्री है जो बंगाली सिनेमा में काम करती है। वह एक राजनीतिज्ञ भी हैं और 17 वीं लोकसभा में बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा की सदस्य हैं। नुसरत जहाँ जैन (विवाहित नाम) का जन्म 8 जनवरी 1990 (उम्र 29 वर्ष; 2019 में) कोलकाता में हुआ था। उसकी राशि मकर है। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई हमारी लेडी क्वीन ऑफ़ द मिशन स्कूल, कोलकाता से की और कोलकाता के भवानीपुर कॉलेज से उन्होंने स्नातक की उपाधि प्राप्त की। भौतिक उपस्थिति ऊँचाई: 5 ′ 7 ′ वजन: 50 किलो चित्रा माप: 34-27-34 आंखों का रंग: गहरा भूरा बालों का रंग: भूरा (रंगे हुए) परिवार, जाति और पति नुसरत जहान एक बंगाली मुस्लिम परिवार से हैं। उनकी दो बहनें हैं जिनका नाम नुज़त जहाँ और पूजा प्रसाद है। वह कदीर खान के साथ रिश्ते में थीं। वह जमशेदपुर के एक व्यापारी विक्टर घोष के साथ रिश्ते में होने की अफवाह थी। उसने 19 जून 2019 को तुर्की के बोडरम में एक शांत समारोह में एक व्यवसायी निखिल जैन से शादी कर ली। अभिनय कैरियर उन्होंने 2010 में सौंदर्य प्रतियोगिता फेयर-वन मिस कोलकाता जीतने के बाद एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया ...