- Get link
- X
- Other Apps
श्रेया सरन जीवनी श्रेया सरन(Tamil: ஷ்ரேயா சரன்) एक भारतीय बॉलीवुड मॉडल व अभिनेत्री हैं। जो हिंदी समेत मलयालम, कन्नड़, तमिल ,तेलगु फिल्मों में सक्रीय हैं। श्रेया कॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं। पृष्ठभूमि श्रेया का जन्म 11 सितम्बर 1982 को उत्रराखण्ड के हरिद्वार में हुआ था। श्रेया के पिता का नाम पुष्पेन्द्र सरन हैं जोकि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में कार्यरत हैं। उनकी माँ का नाम नीरजा सरन जो दिल्ली पब्लिक स्कूल में केमेस्ट्री की अध्यपिका हैं। श्रेया का एक भाई भी है, अभिरूप। श्रेया का पूरा बचपन उनके जन्मस्थान हरिद्वार में ही बिता। पढ़ाई- श्रेया ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर और हरिद्वार से पूरी की। स्कूली पढ़ाई खत्म होने के बाद श्रेया ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से लिट्रेचर में स्नातक किया। सरन की माँ टीचर होने के साथ-साथ एक बेहद अच्छी कथक डांसर भी थीं। सरन ने में अपनी माँ से कथक डांस और राजस्थानी फोक डांस सीखा। उसके बाद सरन ने कथक डांस में पारंगत होने के लिए शोवना नारयण से ट्रेन...