- Get link
- X
- Other Apps
श्रेया सरन(Tamil: ஷ்ரேயா சரன்) एक भारतीय बॉलीवुड मॉडल व अभिनेत्री हैं। जो हिंदी समेत मलयालम, कन्नड़, तमिल ,तेलगु फिल्मों में सक्रीय हैं। श्रेया कॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
पृष्ठभूमि
श्रेया का जन्म 11 सितम्बर 1982 को उत्रराखण्ड के हरिद्वार में हुआ था। श्रेया के पिता का नाम पुष्पेन्द्र सरन हैं जोकि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में कार्यरत हैं। उनकी माँ का नाम नीरजा सरन जो दिल्ली पब्लिक स्कूल में केमेस्ट्री की अध्यपिका हैं। श्रेया का एक भाई भी है, अभिरूप। श्रेया का पूरा बचपन उनके जन्मस्थान हरिद्वार में ही बिता।
पढ़ाई-
श्रेया ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर और हरिद्वार से पूरी की। स्कूली पढ़ाई खत्म होने के बाद श्रेया ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से लिट्रेचर में स्नातक किया। सरन की माँ टीचर होने के साथ-साथ एक बेहद अच्छी कथक डांसर भी थीं। सरन ने में अपनी माँ से कथक डांस और राजस्थानी फोक डांस सीखा। उसके बाद सरन ने कथक डांस में पारंगत होने के लिए शोवना नारयण से ट्रेनिंग ली।
करियर
कालेज के दिनों में सरन को एक वीडियो एल्बम थिरकती क्योँ हवा में काम करने का मौका मिला। पूरे वीडियो की शूटिंग बनारस के घाटों पर हुई थीं। जब सरन का यह वीडियो रामोजी राव फिल्म्स ने देखा तो उन्होंने सरन को फौरन अपनी अगली फिल्म इष्टंम में बतौर लीड एक्ट्रेस साइन कर लिया। हालंकि यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही वह और चार फ़िल्में साइन कर चुकीं थीं। सरन ने तेलगु फिल्मों में टैगोर फिल्म से डेब्यू किया था। टैगोर फिल्म के ब्लॉकबस्टर हिट हो जाने से श्रिया साउथ इंडिया टॉप लीडिंग एक्ट्रेसेस में गिनी जाने लगीं।
2003 सरन ने फिल्म तुझे मेरी कसम से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके अपोजिट रितेश देशमुख और जिनेलिया डिसूजा नज़र आये थे। सरन हालंकि साउथइंडिया की टॉप एक्ट्रेस थीं लेकिन फिल्म शिवाजी द बॉस में रजनी कांत के अपोजिट आने के बाद श्रिया एक नेशन फिगर बन गयीं। कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक लोग श्रिया को जान गए।
आने वाली फ़िल्में
सरन को जिंतनी सफलता तमिल तेलगु फिल्मों में फिल्मों में मिली उठी ही सफलता की दरकार उन्हें बॉलीवुड से हैं। अपने आने वाली फिल्म दृश्यम में वह दो बेटियोँ की माँ का किरदार निभा रहीं हैं। फिल्म 31 जुलाई 2015 को रिलीज होगी।
Comments
Post a Comment