- Get link
- X
- Other Apps
महिमा चौधरी जन्म महिमा चौधरी का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जलिंग, पश्चिम बंगाल में हुआ था। उनका वास्तविक नाम ऋतु चौधरी है। उनके पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और मां नेपाली थीं. महिमा चौधरी एनई 2006 में बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। लेकिन उनकी शादी कुछ ही दिन चल सकी, और 2016 में वे दोनों अलग हो गए। उनके एक बेटी भी है। जिसका नाम आर्याना चौधरी (Aryana Chaudhry) है। शिक्षा महिमा चौधरी ने अपनी हाई-स्कूल तक की पढ़ाई डाउन हिल स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई लोरेटो कॉलेज दार्जलिंग से पूरी की। साल 1990 में वे पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में अपना करियर सँवारने लगी। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर के दौरान कई विज्ञापनों में भी काम किया। करियर महिमा को हिंदी सिनेमा में लाने का श्रेय निर्देशक सुभाष घई को जाता है। उन्होंने ही महिमा को अपनी आगामी फिल्म प्रदेश में गंगा की भूमिका के लिए फिल्म ऑफर की थी। इस फिल्म में वह अपूर्व अग्निहोत्री और शाहरुख़ खान के अपोजिट नजर आयी थ...