- Get link
- X
- Other Apps
भारत के लोक संगीत को जन - जन तक पहुंचाने वाले भूपेन हजारिका के जन्म , शिक्षा और कृतित्व पर इस लेख में प्रकाश डाला गया है । भारत सरकार ने उनकी उपलब्धियों का सम्मान करते हुए उन्हें ' भारत रत्न सम्मान से पुरस्कृत किया । अपनी आवाज से लाखों लोगों को प्रशंसक बनाने वाले कवि , संगीतकार , गायक , अभिनेता , पत्रकार , लेखक और निर्माता भूपेन हजारिका ने असम को समृद्ध लोक संस्कृति को गीतों के माध्यम से सारी दुनिया में पहुँचाया । संगीत प्रेमियों के लिए हजारिका प्रेम , प्रकृति और मानवीय संवेदनाओं के गीतकार थे । वे ऐसे विलक्षण कलाकार थे जो अपने गीत स्वयं लखने और संगीतबद्ध करते थे । उन्हें दक्षिण एशिया के श्रेष्ठतम सांस्कृतिक दूतों में से एक माना जाता है । भूपेन हजारिका के गीतों ने लाखों दिलों को हुआ है । अपनी मूल भाषा असमिया के अतिरिक्त वे हिंदी , बांग्ला आदि अनेक भाषाओं के गीत भी गाते थे । हजारिका की असरदार आवाज़ में जिन्होंने उनके गीत ' ओ गंगा तू बहती है क्यों ' और ' दिल हूम - हूम करे ' को सुना है वह इस बात को अस्वीकार नहीं कर सकता कि भूपेन दा का जादू उस पर अवश्य चला है । फ़िल्म ...